राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी - RAIL ACCIDENT AVERT

सिरोही में बड़ा हादसा टला. साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के पैनल में लगी आग. समय रहते पाया आग पर काबू.

Rail Accident Avert
साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 3:04 PM IST

सिरोही: जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर में एक बड़ी घटना टल गई. साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन आबूरोड पर रुकी, उसी दौरान ट्रेन की कोच संख्या A-1 के एसी के पैनल में धुआं उठने लगा. धुआं उठने पर यात्रियों ने इसकी जानकारी अटेंडेंट और रेलवे के अधिकारियों को दी. जिसके बाद अटेंडेंट और रेलवे कर्मचारियों में ट्रेन में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया. उधर घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

रेलवे के अधिकारी सहित आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर नगरपालिका से दमकल वाहन को भी बुलाया गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने और धुआं उठने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि साबरमती से दौलतपुर जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी तो उसके एसी कोच से धुआं उठने लगा, जिस पर पर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया और शॉर्ट सर्किट दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया.

पढ़ें :साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, आग पर पाया गया काबू - fire in train

यात्री निकले कोच से बाहर : ट्रेन के कोच A-1 में धुआं उठने से कोच में अफरा-तफरी मच गई. जिस पर कोच में मौजूद लोग आनन-फानन में कोच से नीचे प्लेटफॉर्म पर उतरे और आग बुझने के बाद राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details