नवादा: बिहार के नवादा जिले स्थित एक कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई. इसके पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं आग लगता देख आस -पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पहले स्थानीय लोग पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने रौद्र रूप ले लिया. जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गयी.
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान: भीषण रूप से आग लगने की वजह से कई अग्निशमन दस्ते की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह घटना नवादा के मुस्लिम रोड स्थित एक कबाड़ दुकान की है. हालांकि आग इतना भयानक था कि उस पर काबू पाते -पाते सारा समान जलकर राख हो गया. फिलहाल 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
नवादा में कबाड़ दुकान में आग (ETV Bharat) कैसे लगी भीषण आग: कबाड़ दुकान संचालक मुस्लिम रोड निवासी जावेद अली ने बताया कि रात्रि में अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जब आकर देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी. उन्होंने कहा कि रात 11 बजे तक वो दुकान पर ही थे. सुबह में किसी ने आग लगा दी होगी या शॉट सर्किट से आग लग गई होगी. हालांकि ऐसे आग लगने का कोई साधन नहीं था, जरूर शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी है. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पहुंचकर जांच कर रही है.
धू-धूकर जला सारा सामान (ETV Bharat) "रात में 11 बजे मैं दुकान बंदकर घर गया था. सुबह अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जब आकर देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी. यह आग किसी ने लगाई है या फिर शॉट सर्किट से लगी होगी."- जावेद अली, दुकानदार
पढ़ें-नवादा के होटल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Fire In Nawada