नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं हर रोज सामने आ रही है. इसी बीच गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लाक में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके चलते हड़कंप मच गया. आग दूसरे तल पर लगी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से कार्यालय में रखे फर्नीचर, फोटोकॉपी मशीन, एसी और पंखे जल गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के दूसरे तल पर लगी आग, मचा हड़कंप - fire in North Block - FIRE IN NORTH BLOCK
दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लाक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूसरे तल पर अचानक आग लग गई. वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Published : Apr 16, 2024, 2:18 PM IST
|Updated : Apr 16, 2024, 5:05 PM IST
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 9.22 बजे दमकल विभाग को गृह मंत्रालय के नार्थ ब्लाक में दूसरे तल पर आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद दमकल ने 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया. आग जिस कार्यालय में लगी थी वह आईटी विभाग का कार्यालय है. प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है.
गर्मी बढ़ने के साथ हो रही अगलगी की घटनाः राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटना में बढ़ोत्तरी हो गई है. बीती रात यानी सोमवार देर रात दिल्ली के विकास नगर में बिजली के तारों में आग लग गई. जो देखते-देखते 10 घरों में फैल गई. हालांकि, बड़ा हादसा नहीं हुआ. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. दमकल कर्मी और लोगों की मदद से किसी तरह से आग को बुझाया जा सका.