नई दिल्ली: मंगलवार रात उत्तम नगर इलाके की दो अलग-अलग कॉलोनियों में बिजली के खंबे पर भीषण आग लग गई, हालांकि आग की चपेट में तो कोई नहीं आया लेकिन कई घंटे तक भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रात बितानी पड़ी.
राजधानी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीती रात उत्तम नगर इलाके के दो अलग-अलग कॉलोनी में बिजली के खंभे पर भीषण आग लग गई, गनीमत रही कि आग ने किसी घर को अपनी चपेट में नहीं लिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
पहली घटना उत्तम नगर के हस्तशल रोड में हुई जब अचानक बिजली के खंभे पर लगी आग लगभग 10 खंबों तक पहुंच गई. दरअसल बिजली के खंबों के साथ लगे तारों के जलने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई इस बीच आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हालांकि इस दौरान कई लोग घर की छत से पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया.
वहीं, दूसरी घटना देर रात मनसाराम पार्क इलाके में हुई जहां कॉलोनी में बिजली के खंबे पर आग लग गई और आग लगने के बाद तारों के चिपकने की वजह से पूरे इलाके में स्पार्क होने लगा. जिससे लोग दहशत में आ गए. आग लगने के बाद लोग घरों से बाहर आ खड़े हुए. आग जिस तेजी से फैल रही थी उससे लोगों को खंभे के साथ बने घर में आग लगे का डर भी सता रहा था. आग की चपेट में कॉलोनी में लगे पेड़ भी आ गए. लोगों ने बिजली कंपनी को फोन कर बिजली कटवाई और फिर फायर की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया. इन दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कई घंटे तक लोगों को इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहना पड़ा.
लगातार बढ़ते तापमान के बीच लोड बढ़ने के कारण इस तरह की घटना इन दोनों आम हो गई है. मंगलवार को ही पश्चिम विहार के आंखों के एक अस्पताल में भी आग लगने की घटना हुई थी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन फायर की आधा दर्जन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के अस्पतालों में जिंदगी से खिलवाड़, 800 हॉस्पिटल के पास नहीं है FIRE NOC, जानिए- फिर भी कैसे मिल गया लाइसेंस
ये भी पढ़ें-दिल्ली के पश्चिम विहार के EYE हॉस्पिटल में लगी आग, कोई नुकसान नहीं