राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी का सामान लेकर आ रहे लोडिंग वाहन में लगी आग, सब जलकर खाक - Auto fire in Bundi - AUTO FIRE IN BUNDI

Auto fire in Bundi, बूंदी के कोटा-दौसा मेगा हाइवे के लबान क्षेत्र में शनिवार को एक लोडिंग ऑटो में आग लग गई. हादसे में ऑटो में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Auto fire in Bundi
लोडिंग ऑटो में लगी आग (ETV BHARAT Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 8:55 PM IST

बूंदी.जिले के लाखेरी उपखंड के कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर लबान में शनिवार को एक लोडिंग ऑटो में अचानक आग गई. घटना के दौरान ऑटो शादी का सामान लेकर कोटा से बसवाड़ा की ओर जा रही थी. वहीं, इस हादसे में ऑटो में रखा सामान जलकर खाक हो गया. हादसे के दौरान ऑटो चालक को आग लगने की कोई खबर नहीं थी. उसे राहगीरों ने वाहन में आग लगने के बारे में बताया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी है और चालक किसी तरह से वाहन रोककर उतरा, जिसकी वजह है कि उसकी जान बच गई.

वहीं, ऑटो में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी सवार था. आग इतनी तेजी से भड़की की उस पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की चपेट में आने से ऑटो में रखा शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे. इसके बाद लाखेरी से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फिर जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़ें -अलवर के मिलिट्री ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल इंचार्ज ने कही ये बड़ी बात - Fire In Military Ground

दरअसल, बांसवाड़ा निवासी रूपचंद सैनी अपने भतीजे की शादी के लिए कपड़े और अन्य सामान कोटा से खरीद कर ला रहे थे. ऑटो में दूल्हा-दुल्हन के कपड़े सहित अन्य सामान रखे थे. इसके अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर होने की भी बात कही गई, जो आग की भेंट चढ़ गया. बताया गया कि रूपचंद कोटा में रहता है और शादी के सिलसिले में सामान लेकर अपने पैतृक गांव बसवाड़ा जा रहा था. परिवार के अन्य सदस्य बाइक पर थे, जो आगे निकल गए थे.

रूपचंद सैनी ने बताया कि उसके भतीजे की शादी है. वहीं, रविवार को गांव में उसकी सगाई होनी थी. इसी के चलते शादी के कपड़े और अन्य सामान खरीद कर गांव ले जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. आग की सूचना पर देइखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details