राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपलागढ़ की पहाड़ियों में लगी आग, नेशनल हाइवे से नजर आया धुआं - FIRE BROKE OUT IN THE HILLS

सिरोही में उपलागढ़ की पहाड़ियों में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई है.

FIRE BROKE OUT IN THE HILLS
उपलागढ़ की पहाड़ियों में लगी आग (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 5:04 PM IST

सिरोही: जिले में गर्मी की दस्तक के साथ ही आबूरोड क्षेत्र में पहाड़ियों पर आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार दोपहर आबूरोड के भाखर क्षेत्र के उपलागढ़ की पहाड़ियों में आग लगी. देखते ही देखते आग बड़े क्षेत्र में फैल गई, जिससे हाइवे से ही पहाड़ियों पर उठता धुआं नजर आने लगा. आग लगने से बड़ी संख्या में वन सम्पदा का नुकसान हो रहा है.

अज्ञात कारणों से उपलागढ़ की पहाड़ियों में लगी आग (ETV Bharat Sirohi)

पहाड़ियों पर आग लगने की सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वन विभाग के देलदर नाका प्रभारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि उपलागढ़ की पहाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग के चार कर्मचारियों और 6 मजदूरों के साथ एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है. आग करीब 1 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली हो सकती है. वन विभाग की टीम करीब 3 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल चलकर मौके पर पहुंचेगी और आग पर काबू पाने के प्रयास करेगी. पहाड़ियों पर आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अक्सर ही क्षेत्र में पहाड़ियों पर गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.

पढ़ें:कारोई के पास पहाड़ियों में लगी अज्ञात कारणों से आग, दमकल से बुझाने का प्रयास जारी - FIRE BROKE OUT IN THE HILLS

नेशनल हाइवे से नजर आ रहा है धुआं: उपलागढ़ की पहाड़ियों पर लगी आग का धुंआ पहाड़ियों से काफी दूर मौजूद नेशनल हाइवे से भी नजर आ रहा है. पहाड़ियों से उठते धुएं से अंदेशा जताया जा रहा है कि बड़े क्षेत्रफल में आग लगी हो सकती है. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर है जो आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details