सिरोही: जिले में गर्मी की दस्तक के साथ ही आबूरोड क्षेत्र में पहाड़ियों पर आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार दोपहर आबूरोड के भाखर क्षेत्र के उपलागढ़ की पहाड़ियों में आग लगी. देखते ही देखते आग बड़े क्षेत्र में फैल गई, जिससे हाइवे से ही पहाड़ियों पर उठता धुआं नजर आने लगा. आग लगने से बड़ी संख्या में वन सम्पदा का नुकसान हो रहा है.
पहाड़ियों पर आग लगने की सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वन विभाग के देलदर नाका प्रभारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि उपलागढ़ की पहाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग के चार कर्मचारियों और 6 मजदूरों के साथ एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है. आग करीब 1 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली हो सकती है. वन विभाग की टीम करीब 3 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल चलकर मौके पर पहुंचेगी और आग पर काबू पाने के प्रयास करेगी. पहाड़ियों पर आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अक्सर ही क्षेत्र में पहाड़ियों पर गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.