झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में लगी भीषण आग, 10 दुकानें जलकर स्वाहा - FIRE IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर शहर के सोनारी इलाके में आग लगने से करीब 10 दुकानें जलकर राख हो गईं.

fire-broke-out-in-sonari-jamshedpur
जमशेदपुर में दुकान में आग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 1:05 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट के समीप सब्जी मंडी में रविवार आधी रात अचानक आग लगने से दस दुकानें जलकर राख हो गईं. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. घटना के बाद किसी राहगीर ने आग की लपटें देखकर शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद लोग जुटने लगे, लेकिन आग सब्जी मंडी की दुकानों में फैल गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आग की खबर सुनकर क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सरयू राय और कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना के बाद टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दस दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं.

आग लगने से कई दुकानें जलकर राख (ईटीवी भारत)

इधर बन्ना गुप्ता और सरयू राय ने पीड़ितों से बात की और उन्हें प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस घटना से कई परिवार प्रभावित होंगे. वे जिला प्रशासन से बात करेंगे, ताकि पीड़ितों को प्रशासन से मुआवजा मिल सके. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं इस दुख में पीड़ितों के साथ खड़ा हूं.

दुकान का जायजा लेते मंत्री बन्ना गुप्ता (sonari-area-sudden-fire-loss-worth-lakhs-shops-jamshedpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details