झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जब्त वाहनों में लगी आग, कृषि बाजार समिति के प्रांगण में खड़ी की गई थी गाड़ियां - Fire In Bazar Samiti Dhanbad

Fire in Dhanbad. धनबाद में अगलगी की बड़ी घटना हुई है. जिसमें कई गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं. घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हुई है. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-April-2024/jh-dha-01-aag-visbyte-jh10002_07042024163835_0704f_1712488115_824.jpg
Fire In Bazar Samiti Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 9:24 PM IST

धनबाद कृषि बाजार समिति के प्रांगण में रखी गई गाड़ियों में लगी आग को बुझाते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी.

धनबादः जिले के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में खड़ी गाड़ियों में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर उठने लगी. आग लगने के बाद कृषि बाजार के व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गई. व्यवसायियों ने फौरन मामले की सूचना बरवाअड्डा थाना पुलिस की थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने अग्नि शमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

अगलगी में कई गाड़ियां जलकर राख

वहीं आग की जद में आई सभी गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं. हालांकि आग कैसे लगी इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है. बताते चलें कि कृषि बाजार के पास ही बरवाअड्डा थाना है. बरवाअड्डा थाना की पुलिस के द्वारा जब्त गाड़ियों को बाजार समिति परिसर में रखी गई थी.

व्यवसायियों ने पुलिस को दी आग लगने की सूचना

इस संबंध में कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कृषि बाजार समिति परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि जैसे ही व्यवसायियों की नजर आग की लपटों पर पड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही दो दमकल वाहन से कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया.

समय रहते आग पर पा लिया गया काबू, वरना हो सकता था बड़ा हादसा

उन्होंने बताया कि यह तो गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. जितेंद्र ने बताया कि हादसा दिन के समय हुआ था. यदि यह हादसा रात में होता तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था.

बरवाअड्डा पुलिस ने जब्त गाड़ियों को रखा था बाजार समिति के प्रांगण में

जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से बरवाअड्डा थाना की पुलिस गाड़ियों को जब्त कर कृषि बाजार प्रांगण में रख देती है. कृषि बाजार के प्रांगण में सैकड़ों गाड़ियां खड़ी है. यदि सभी गाड़ियों में आग पकड़ लेती तो फिर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.उन्होंने बताया कि वाहनों को कृषि बाजार प्रांगण से हटाने के लिए कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर पहल नहीं की गई.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, दो करोड़ की संपत्ति जलकर खाक - Fire At Factory In Dhanbad

Video: बिजली के शॉर्ट सर्किट से BCCL बिल्डिंग में खड़ी 6 बाइक में लगी भीषण आग

धनबाद में आग का तांडव, दस दुकानें जलकर राख, सारा सामान हुआ खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details