धनबादः जिले के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में खड़ी गाड़ियों में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर उठने लगी. आग लगने के बाद कृषि बाजार के व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गई. व्यवसायियों ने फौरन मामले की सूचना बरवाअड्डा थाना पुलिस की थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने अग्नि शमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
अगलगी में कई गाड़ियां जलकर राख
वहीं आग की जद में आई सभी गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं. हालांकि आग कैसे लगी इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है. बताते चलें कि कृषि बाजार के पास ही बरवाअड्डा थाना है. बरवाअड्डा थाना की पुलिस के द्वारा जब्त गाड़ियों को बाजार समिति परिसर में रखी गई थी.
व्यवसायियों ने पुलिस को दी आग लगने की सूचना
इस संबंध में कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कृषि बाजार समिति परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि जैसे ही व्यवसायियों की नजर आग की लपटों पर पड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही दो दमकल वाहन से कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया.
समय रहते आग पर पा लिया गया काबू, वरना हो सकता था बड़ा हादसा