उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली के स्कूल में अचानक लगी आग, शिक्षकों की बहादुरी ने बचाई सभी बच्चों की जान - FIRE IN SCHOOL

Fire in school: फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही शिक्षकों ने आग पर पा लिया काबू.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 6:39 PM IST

रायबरेली: जिले के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार की दोपहर चौथी मंजिल पर रखे फर्नीचर के समान में आग लग गई. आग की लपटें देखने के बाद स्कूल में तैनात शिक्षकों के होश उड़ गए. सभी ने तुरंत सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने की कोशिश की. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लेकिन, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक स्कूल के शिक्षकों ने आग पर काबू पा लिया था.

मामला शहर कोतवाली के त्रिपुला चौकी क्षेत्र के निकट न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का है. लगभग 1:30 बजे के करीब पढ़ाई के दौरान स्कूल की चौथी मंजिल में रखे फर्नीचर में आग लग गई. आग लगते ही तुरंत सभी बच्चों को बहार निकाला गया. इसके बाद सभी टीचर आग बुझाने में लग गए लेकिन, जब तक आग पर काबू पाते तब तक फर्नीचर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.

रायबरेली के स्कूल में लगी आग (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़े-झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड; आग लगते ही भाग गए डॉक्टर्स-स्टाफ, परिजन रातभर ढूंढ़ती रहे अपने बच्चे

स्कूल में आग के खबर की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड प्रभारी मनीराम सरोज ने बताया, कि सकूल के चौथी मंजिल में रखे फर्नीचर में अचानक आग लग गई थी. मेरी टीम आने से पहले स्कूल के शिक्षकों ने आग पर काबू पा लिया था. इस स्कूल में लगभग 2500 स्टूडेंट्स हैं जोकि क्लास 6 से 12 तक कि क्लास में पढ़ते हैं. सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य की मानें तो आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, कि आखिर आग कैसे लगी.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में आग से हड़कंप, ग्लास फैक्ट्री का गोदाम जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details