पटना: राजधानी पटना के विकास भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित उद्योग विभाग कार्यालय में आग लग गयी. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गयी. गनीमत रही कि समय पर वहां काम करने वाले कर्मियों के द्वारा अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया गया. लोगों का मानना है कि अगर आग बेकाबू हो जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी.
बिल्डिंग की हो रही जांचः आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी. सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग की कई गाड़ियों के साथ अधिकारी एवं स्थानीय सचिवालय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची. ऑफिस के अंदर धुआं भर गया था. अग्नि शमन विभाग के कर्मियों ने मशीन से धुएं को बाहर निकला. प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. जिसके बाद बिजली विभाग के द्वारा पूरी बिल्डिंग की जांच की जा रही है.
"विकास भवन के उद्योग भवन स्थित तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. दिन पहले ही अग्निशमन विभाग के द्वारा यहां आग से बचने के लिए मॉक ड्रिल किया गया था, जिसका फायदा उठाते हुए वहां के कर्मियों के द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर के सहारे आग बुझा दिया गया. किसी तरह की क्षति नहीं हुई है." - राकेश कुमार, अग्निशमन विभाग के अधिकारी