पटना: राजधानी पटना में बढ़ते तापमान के बीच लगातार आग लगने की घटना हो रही है. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां एक निजी हॉस्टल में छोटा गैस सिलेंडर फटने से अगलगी की घटना घटी है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. हालांकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
निजी हॉस्टल में सिलेंडर फटने से आग: अगलगी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है. अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचे आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों की माने तो छोटा वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगी है. वही मौके पर सूचना मिलते हैं अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. वहीं मौके पर एसके पुरी थाने की पुलिस भी मौजूद थी
स्कूली बस में लगी थी आग: बता दें कि गर्मी का मौसम आते हैं आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. जहां-तहां आग लगने की घटनाएं होती रहती है. हालिया दिनों की अगर हम बात करें तो बच्चों से भरी चलती स्कूली बस में आग लग गई थी. हालांकि चालक और खलासी की सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.