दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मजलिस पार्क इलाके में घर की पार्किंग में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर खाक - FIRE INCIDENT IN DELHI

Fire in Majlis park Delhi: आदर्श नगर इलाके में उस वक्त लोग चिल्लाने लगे जब एक बिल्डिंग की पार्किंग में भीषण आग लग गई. इस आग में दो गाड़ियां को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि आग बैट्री के कारण लगी है.

fire in majlis park
मजलिस पार्क इलाके में घर की पार्किंग में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 1:19 PM IST

नई दिल्ली: मजलिस पार्क की गली नंबर 4 में एक बिल्डिंग की पार्किंग में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक बैट्री की वजह से ये आग लगी जिसकी वजह से पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आदर्श नगर थाना इलाके के मजलिस पार्क में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तुरंत फायर विभाग की टीमें रवाना की गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने के काम में जुटी हुई है आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया है दूर दूर तक सिर्फ धुआं ही नजर आ रहा है और इलाके में अफरा तफरी का माहौल है सड़क पर लोगों की भीड़ लगी है सब बस यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जाये और बिल्डिंग के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाये. ये आग इस कदर फैल चुकी थी कि जरा भी देरी और की जाती तो बिल्डिंग में रह रहे परिवारों की जान खतरे में पड़ सकती थी.

गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते फायर विभाग को सूचित किया गया हालांकि बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों का आरोप है कि फायर गाड़ी देर से पहुंचने पर काफी नुकसान हो गया. अगर समय रहते आग पर काबू पाया जाता तो नुकसान नहींं होता.

ये भी पढ़ें-शाहबाद डेरी थाना इलाके में कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चंद सेकंड में राख हो गई इमारत

लोगों ने समझदारी दिखाते हुए अपने अपने दररवाजे खोल कर बालकनी पर आने का फैसला किया जिसकी वजह से दम घुटने से भी किसी का नुकसान नहीं हुआ लेकिन कई घंटा तक आग लगी रही. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में अचानक चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

Last Updated : Apr 2, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details