चलती कार में अचानक लगी आग नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चलती कार में आग को देखा और उन्होंने इशारा करके कार को रुकवाया. फिर कार में सवार पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद आग पर काबू पाया गया.
दरअसल, नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर होते हुए एक कार ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही थी. इस बीच कार में अचानक आग लग गई. इस कार में तीन महिला व दो पुरुष सवार थे. आग पर काबू पाने के लिए दूसरी गाड़ियों से फायर इक्विपमेंट लेकर आग को बुझाया गया.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को कार में अचानक आग लगने की सूचना फायर यूनिट को मिली. फायर यूनिट के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेसवे पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. इसके साथ ही कार में सवार व्यक्तियों को कार से शकुशल बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद कार में लगी आग को बुझा दिया. इससे पहले उन्होंने कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को बाहर निकाला. इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. कार दिल्ली से परी चौक की तरफ आ रही थी. जैसे ही डीएनडी पार कर चिल्ला बॉर्डर के पास आई तभी कार के बोनट में अचानक आग लग गई. कार चालक को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. यातायात कर्मी ने कार में लगी आग को देखा और उसने इशारा करते हुए गाड़ी को साइड में रुकवाया. फिर आग को कड़ी मेहनत के बाद बुझा दिया गया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस के मालखाने में भीषण अग्निकांड, सैकड़ों वाहन जलकर खाक