लखनऊ: सरोजनीनगर के कानपुर रोड पर दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक के 15 मंजिला टावर नंबर 3 की चौथी मंजिल स्थित एक फ्लैट में गुरुवार दोपहर बाद अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के समय फ्लैट में कई लोग मौजूद थे.
आग लगने की सूचना पर भगदड़ मच गई. कुछ लोग लिफ्ट से तो कुछ लोग जीने के रास्ते से बाहर की ओर भागे. इसी दौरान सरोजिनी नगर पुलिस तथा फायर को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने तथा फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने का प्रयास कर रही है.
लखनऊ में फ्लैट में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)
जानकारी के मुताबिक, पार्थ रिपब्लिक के 15 मंजिला टावर नंबर 3 की चौथी मंजिल स्थित फ्लैट में उन्नाव निवासी प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी (40) अंदर कमरे में सो रहे थे. जबकि उनकी पत्नी स्नेहा (35) अपने बेटे राघव तिवारी (5), बेटी शालिनी (8) और सास इंद्र कुमारी (60) के साथ अपने फ्लैट के बाहर गैलरी में लिफ्ट के पास बैठी आपस में बातें कर रही थी.
तभी जिस कमरे में ओम तिवारी सो रहे थे, उसके अंदर से अचानक तेज धुआ निकलते दिखाई पड़ा. इससे स्नेहा घबरा गईं और आनन फानन दरवाजे पर पहुंचकर उसे पीटने लगी. काफी आवाज देने के बाद ओम तिवारी सोकर उठे और उन्होंने कमरे के अंदर तेज धुआं देख दरवाजा खोल बाहर भाग खड़े हुए. लेकिन तब तक ओम तिवारी आग की चपेट में आकर झुलस गये. इस बीच ओम तिवारी के परिवार के लोग आनन-फानन नीचे उतरकर भागे. जबकि ओम तिवारी वहींं फंसे रह गए.
आग लगने के बाद सोसाइटी के बाहर बैठे लोग. (Video Credit; ETV Bharat) एफएसओ सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम पर मिलते ही, उनके नेतृत्व में तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. कुछ दमकल कर्मी रेस्क्यू कर ओम तिवारी को बचाने में जुट गए. उन्होंने किसी तरह ओम तिवारी को नीचे उतारा और सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
रेस्क्यू के दौरान झुलसे फायर कर्मीःरेस्क्यू के दौरान दमकल कर्मी प्रमोद कुमार नायक का बाया हाथ चोटिल हो गया. प्रमोद को भी सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. दोनों का इलाज जारी है. उधर, दमकल की तीन गाड़ियों को आग बुझाने का प्रयास कर रही है. इस घटना में ओम तिवारी के फ्लैट के अंदर बेड, सोफा, अलमारी, दरवाजे खिड़की, कीमती कपड़े व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. फिलहाल आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में गैस लाइन के पाइप में लगी आग, बिजली के तार टूटे, धुआं देख दहशत में आ गए लोग