उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री जलकर हुई राख, करोड़ों के नुकसान का अनुमान - HALDWANI LISA FACTORY FIRE - HALDWANI LISA FACTORY FIRE

Haldwani Lisa Factory Fire हल्द्वानी में रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित लीसा फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 9:35 PM IST

हल्द्वानी में लीसा फैक्ट्री में लगी आग

हल्द्वानी: रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग बेल बाबा के पास लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री जलकर राख हो गई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता चल नहीं पाया है. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कई गाड़ियां मौके पहुंची. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

गौर हो कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बमुश्किल काबू पाया.लीसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग बुझाने के लिए आसपास के शहरों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाया गया.बताया जा रहा है कि लीसा फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और ट्रैफिक के जवान मौजूद रहे, जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे.
पढ़ें-हल्द्वानी में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. लीसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं आग पर काबू पाने के लिए रामनगर, रुद्रपुर और पंतनगर से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई.

Last Updated : Apr 2, 2024, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details