विकासनगर: चकराता के पास म्यूडा गांव में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख कमरे में सो रही महिला चीखती हुई बाहर दौड़ी और दूसरे मकान में सो रहे परिजन को जगाया. आग की घटना में मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग से करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है.
चकराता तहसील के अंतर्गत म्यूडा गांव निवासी टीकम सिंह चौहान के देवदार की लकड़ी से बने तीन मंजिला पुश्तैनी मकान में भीषण आग लग गई. घटना के समय टीकम सिंह की मां मकान में सो रही थी. आग की लपटें और धुएं के कारण उनकी आंख खुली तो चीखते हुए मकान से बाहर निकली और दूसरे मकान में सो रहे परिजनों को जगाया. इस दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए और आग बुझाना शुरू किया. लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में लिया था. आग की घटना में मकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है.