नई दिल्ली:दिल्ली के कालकाजी इलाके में शुक्रवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक प्रतिष्ठित बैंक्विट हॉल ग्रैंड ड्रीम में आग लग गई. इसके बाद करीब 7 बजे शाम को फायर बिग्रेड को इस आग की सूचना दी गई. आनन -फानन में फायर बिग्रेड को मौके के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही आसपास की फायर स्टेशनों से करीब फायर की 7 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए भेजा गया. जो मौके पर आग बुझाने में जुट गई है. आग लगने के बाद इलाके में धुंए का गुबार ही गुबार देखने को मिला. वहीं, आग लगने के बाद आसपास धुआं का गुब्बारा निकलता नजर आ रहा है.
35,000 वर्ग फुट से अधिक भोज क्षेत्र में फैला ये एक मल्टी पर्पस बैंक्विट हॉल है.इसलिए यहां अक्सर शीर्ष बैठक और सम्मेलन आयोजित होते रहते हैं. इसमें बैंक्विट हॉल में ज्यादा कार्पोरेट के पुरस्कार समारोह, सेमिनारों और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन देखने को मिलता है. आग लगने के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और फायर अधिकारियों का पूरा जोर आग को काबू में करना है.