अजमेर. जिले के निकट राजोसी और हटूंडी गांव के बीच मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, 2 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा.
अजमेर के निकट राजोसी और हटूंडी गांव के पास मालगाड़ी के इंजन के ऊपरी हिस्से में आग लग गई. इंजन में मौजूद लोको पायलट को जब इंजन में आग लगने की भनक लगी तो उसने तुरंत रेलवे स्टेशन फोन किया. सूचना पर तुरंत पावर कट किया गया. दरअसल, मालगाड़ी का इंजन विद्युत संचालित है. इसके बाद मालगाड़ी से इंजन को अलग कर लोको पायलट पास के हटूंडी स्टेशन पर ले गया. यहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे के कारण मालगाड़ी के डिब्बे 2 घंटे तक ट्रैक पर खड़े रहे, जिससे यातायात अवरुद्ध रहा. यातायात को बहाल करने के लिए अजमेर से इंजन बुलाया गया. इसके बाद मालगाड़ी अजमेर की ओर रवाना हो गई.