उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी गढ़वाल के जंगल में फायर सीजन से पहले लगी आग, वन विभाग को शरारती तत्वों पर शक - FIRE IN FORESTS OF PAURI

वन विभाग पौड़ी के अधिकारियों का कहना है कि फायर सीजन से पहले ही इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है.

FIRE IN FORESTS OF PAURI
पौड़ी के जंगल में भीषण आग (CONCEPT IMAGE, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 2:34 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. वहीं दूसरी और सर्द मौसम में पौड़ी के जंगलों में आग लगनी शुरू हो गयी है. जंगलों में आग लगाने वालों की वन विभाग और पुलिस पहचान कर रही है.

आग लगने की कारणों की हो रही जांच:पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारीधार के समीप रात के समय कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया. जिसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फायर की टीम और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और जंगल में आग लगाने वालों की खोज की जा रही है.

पौड़ी के जंगल में आग की घटना (SOURCE: ETV BHARAT)

वन विभाग ने कहा-आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई:वन विभाग पौड़ी गढ़वाल के अधिकारियों का कहना है कि फायर सीजन से पहले ही इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है. लेकिन आग लगने की घटना का मुख्य कारण स्थानीय शरारती तत्व हैं, जिनके द्वारा इस सर्द मौसम में भी जंगलों में आग लगाई जा रही है. ऐसे लोगों की धर पकड़ करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.

DFO ने जताई शरारती तत्वों की आशंका: डीएफओ सिविल सोयम पवन नेगी ने बताया कि पौड़ी शहर के समीप के जंगलों में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगाने की घटना को अंजाम दिया. DFO ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम ने फायर की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि लगातार उनकी टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है कि जंगलों में आग लगाने के क्या दुष्प्रभाव हैं और उसके मुख्य कारण क्या होते हैं. फायर सीजन से पहले ही उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं लेकिन जिस तरह से शहर के समीप शरारती तत्व जंगल में इस तरह की घटना कर रहे हैं, भविष्य में यह काफी खतरनाक हो सकता है. ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी और उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वन विभाग आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-रानीखेत में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू

ये भी पढ़ें-Watch Video: सिलेंडर में आग लगते ही हुआ जोरदार धमाका, दहल उठा मलेथा निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट परिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details