नई दिल्ली: राजधानी के मायापुरी फेस वन इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया. आग फैक्ट्री की निचली मंजिल पर लगी थी. वहां प्लास्टिक का कबाड़ रखा हुआ था और गैस कटर से लोहे की कटिंग का काम किया जा रहा था.
इस दौरान वहां आग लग गई. काफी प्लास्टिक होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे चारों ओर काला धुआं फैल गया. इससे आसपा के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. फायर डिपार्टमेंट की टीम ने कहा कि जांच में यह सामने आएगा कि आग गैस कटिंग के कारण लगी या फिर शॉर्ट सर्किट से. बताया गया कि कुछ साल पहले भी यहां आग लगने की घटना हुई थी. तब भी यहां प्लास्टिक का काम होता था. उसके बाद से ऊपर की दो मंजिल पर कोई काम नहीं हो रहा था. इस बार यहां प्लास्टिक का कवर रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई थी.