उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कूड़े की ढेर में लगी भयानक आग, आसमान में छाया काला धुआं - Rishikesh Municipal Corporation - RISHIKESH MUNICIPAL CORPORATION

Fire Broke Out In Dumping Ground In Rishikesh ऋषिकेश में नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है, जिससे हजारों टन कचरा सुलग रहा है. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

fire broke out in garbage heap
कूड़े की ढेर में लगी भयानक आग (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 2:50 PM IST

ऋषिकेश में कूड़े की ढेर में लगी भयानक आग (Video- ETV Bharat)

ऋषिकेश: हीरालाल मार्ग स्थित ऋषिकेश नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लग गई है, जिससे आसपास के एरिया का तापमान बढ़ गया है. धीरे-धीरे आग फैलती हुई नजर आ रही है, जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी-झोपड़ियां को खतरा पैदा हो गया है. छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हुए आग पर काबू पाते नजर आ रहे हैं.

आसमान में छाया धुआं (Photo- ETV Bharat)

लगातार बढ़ती गर्मी के बीच नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लगने से हजारों टन कचरा जगह-जगह सुलग रहा है, जिससे उठने वाली बदबू और जहरीले धुएं ने आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है. काला धुआं आकाश में गुबार बनकर दिखाई दे रहा है. ऐसे में डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी-झोपड़ियां में रहने वाले लोग परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि धीरे-धीरे आग झुग्गी झोपड़ियां की ओर बढ़ रही है.

नगर निगम के मुताबिक आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची हैं. दमकल की टीम ने अभी तक दो-दो चक्कर हाइड्रेंट से पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश की है. फिलहाल आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया गया है. बता दें कि ऋषिकेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऋषिकेश में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस है, जिससे पूरे क्षेत्र में आग बरस रही है. भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details