दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सीमापुरी थाने में लगी आग, दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू - FIRE IN SEEMAPURI POLICE STATION

शाहदरा के सीमापुरी थाने में रविवार रात को आग लग गई, आग लगने की सूचना मिलते ही, फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2024, 7:08 AM IST

Updated : Nov 25, 2024, 7:33 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सीमापुरी थाने में रविवार को भीषण आग लग गई. थाने में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आग तेजी से फैली, जिसे दमकलकर्मियों की एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया, "हमें सीमापुरी थाने के 'मालखाना' (जहां जांच के दौरान जब्त सामान रखा जाता है) में आग लगने की सूचना रात 8.42 बजे मिली." उन्होंने बताया कि छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रात करीब 9.40 बजे इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया.

दिल्ली के सीमापुरी थाने में लगी आग (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी आग, झोपड़ियों के साथ कबाड़ गोदाम भी जलकर राख

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. बाद में दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि रात करीब 8.35 बजे पुलिस कॉलोनी के एक निवासी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को सूचना दी कि सीमापुरी थाने की इमारत के दक्षिण-पूर्व हिस्से में आग लग गई है. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने एसएचओ सीमापुरी को सूचना दी, जो कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि इमारत के एक हिस्से की तीन मंजिलों पर आग लगी हुई है.

पुलिस ने कहा कि कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग बुझाने के लिए फायर टेंडर पहुंच गए. आग में सीढ़ियां और आस-पास के कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनमें 'मालखाना' की संपत्तियां हैं. बयान में कहा गया कि क्षतिग्रस्त संपत्ति का अधिक विस्तृत विश्लेषण बाद में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार बनी आग का गोला, धूं-धूं कर उठने लगी लपटें

Last Updated : Nov 25, 2024, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details