पटना:शनिवार देर रात पटना के कदमकुआं इलाके में स्थित एक कॉम्प्लेक्स की तीन मंजिला इमारत में आगलग गई. जिस वजह से कई दुकान जलकर खाक हो गए. वहीं एक दुकान में काम करने वाले कर्मी की आग बुझाने के क्रम में दम घुटने से मौत हो गई है. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
कॉम्प्लेक्स की तीन मंजिला इमारत में लगी आग: शनिवार की रात अचानक कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में दमकल कर्मियों को 4-5 घंटे लग गए. दुकानदारों के मुताबिक अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग में दम घुटने से कर्मी की मौत: अर्पणा मार्केट में ग्राउंड फ्लोर में कुल 6 दुकानें है, जो जलकर खाक हो गई. वहीं दूसरे तल पर पंजाब नेशनल बैंक को भी अपने चपेट में ले लिया है. हालांकि बैंक में भी आग लगी है. जिस वजह से बैक में स्थित रखे कुछ सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, इस अगलगी में आग बुझाने के दौरान एक मिठाई दुकानदार के कर्मी की आग बुझाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई. मृतक स्टाफ का नाम मनीष है, जो कि यूपी के हाथरस का रहने वाला था. वह 5 महीने पहले ही दुकान में काम करने के लिए आया था.
"मेरा तीन स्टाफ दुकान के अंदर सोया था, तभी स्टाफ को आग की सूचना मिली. दो स्टाफ भागने में सफल हो गए लेकिन एक स्टाफ आग बुझाने लगा. उसी दौरान दम घुटने से एक स्टाफ की मौत हो गई है."- सुरेन्द्र कुमार, दुकानदार
कैसे लगी आग?: स्थानीय लोगों के मुताबिक एक ओवरलोड ट्रक के गुजरने के दौरान बिजली के तार टूट गए, जिस वजह से अचानक आग भड़क गई. देखते ही देखते कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में आग लग गई. इस घटना से मार्केट में मौजूद कई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है.