उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा हल्द्वानी बाईपास रोड पर झाड़ू के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - झाड़ू के गोदाम में आग

Rudrapur Fire Brigade किच्छा हल्द्वानी बाईपास रोड एक झाड़ू के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं आग किन कारणों से लगी उसकी पड़ताल की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 9:16 AM IST

रुद्रपुर: किच्छा हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित एक झाड़ू के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. साथ ही दमकल टीम आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है.

गौदाम में आग लगने से मचा हड़कंप:किच्छा कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर के पास झाड़ू के एक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग इतनी विकराल थी की दमकल के तीन वाहनों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक वार्ड 9 निवासी प्रबल प्रताप सिंह चौहान का हल्द्वानी बाईपास रोड काली मंदिर के पास किराए के भवन में झाड़ू का गोदाम चल रहा था. गोदाम में झाड़ू बना कर स्टोर किया जाता था.
पढ़ें-हरिद्वार के होटल संगम में लगी भीषण आग, 3 लोगों का किया गया रेस्क्यू

दमकल विभाग ने आग पर बमुश्किल पाया काबू:बीते देर रात गोदाम से धुंआ उठने लगा. जिसके बाद गोदाम से आग की लपटे बाहर आने लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल काबू पाया. आग इतनी विकराल थी की कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. दमकल विभाग की टीम नुकसान का आकलन में जुटी हुई है. वहीं आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है.

Last Updated : Feb 15, 2024, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details