राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटाखे की चिंगारी से गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - FIRE BROKE OUT IN RAJAKHEDA

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में रखा लाखों का सामान जल गया.

Fire Broke Out In Rajakheda
पटाखे की चिंगारी से राजाखेड़ा में गोदाम में लगी आग (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 8:07 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर):जिले के राजाखेड़ा में सोमवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई. इससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया. फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

पीड़ित व्यापारी विनय गुप्ता ने बताया कि राजाखेड़ा में धौलपुर रोड पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान है. दुकान के बगल में ही गोदाम है, जिसके बेसमेंट और ऊपर के फ्लोर में काफी सारा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक का सामान रखा हुआ था. सोमवार दोपहर करीब 3 से 3:30 के बीच बच्चों द्वारा पटाखा चलाने से उसकी चिंगारी बेसमेंट में चली गई, जिसके कारण बेसमेंट में रखे सामान में आग लग गई.

पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से चार अस्थाई दुकानों में लगी आग, हजारों का सामान जला

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बेसमेंट से धुआं उठने पर स्थानीय लोगों ने मुझे सूचना दी. मैं मौके पर पहुंचा और बेसमेंट खोला तो उसमें आग की लपटे उठ रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. व्यापारी गुप्ता ने बताया कि इस घटना में उनके बेसमेंट और उसके ऊपर के फ्लोर में रखा करीब 10 लाख रुपये का फर्नीचर का सामान, गद्दे, कूलर, टीवी आदि जलकर खाक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details