नई दिल्ली/गाजियाबाद: तापमान बढ़ने के साथ ही इन दिनों आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के तीसरे फ्लोर के फ्लैट में भीषण आग लग गई. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. अच्छी बात ये रही कि सोसाइटी में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे जिससे आग बुझाने का काम रू कर दिया गया. इस बीच दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक आग ऊपर के फ्लैट को भी प्रभावित कर चुकी थी. हालांकि वक्त रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया.
ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का बताया जा रहा है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक बुधवार सुबह दमकल को सूचना मिली कि इंदिरापुरम के जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के फ्लैट नंबर 302 में आग लग गई है. यह इलाका अहिंसा खंड एक में आता है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच सोसाइटी की तरफ से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई.