दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 26 फायर टेंडर मौके पर मौजूद - fire incident in delhi - FIRE INCIDENT IN DELHI

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से दी जनकारी के अनुसार आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 26 गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गई है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली:गर्मी बढ़ने के साथ ही राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगती है. ताजा मामला दिल्ली के मुंडका इलाके का है. यहां एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. दिल्ली फायर सर्विस की तरफ से दी जनकारी के अनुसार आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 26 गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गई है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी है. अभी तक्क असली वजहों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मौके पर दमकल और स्थानीय पुलिस मौजूद हैं.

वही, मध्य दिल्ली के जीबी रोड इलाके में सोमवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई थी. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार देर रात जीबी रोड इलाके में एक इमारत में आग लगने के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी.

डीएफएस अधिकारी ने कहा, सूचना मिलने पर दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details