राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराना की एक कंपनी में लगी भीषण आग, देखते ही देखते उठने लगी ऊंची-ऊंची लपटें - Fire in Neemrana

नीमराना के घीलोट औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लग गई. जिसके बाद तीन दमकलें आग बुझाने का प्रयास में जुट गईं. आग के कारणों की जांच भी की जा रही है.

Fire broke out in a company
नीमराना की एक कंपनी में लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 7:48 AM IST

नीमराना की एक कंपनी में लगी आग

कोटपुतली-बहरोड़.नीमराना के घीलोट औद्योगिक क्षेत्र में बन रही एक कम्पनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना लगते ही नीमराना बहरोड़ से दमकलों को बुलाया गया, जो आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं.

दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे कंट्रोल रूम के जरिए फोन से सूचना मिली थी कि घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांस कम्पनी में आग लगी है. नीमराना बहरोड़ से तीन दमकलें आग बुझाने का काम कर रही है. वहीं, सामने आया है कि कम्पनी को डिजाइन करने का काम भी चल रहा है. डिजाइन का फाइबर कम्पनी में रखा हुआ था. गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से कंपनी में रखे फाइबर में अचानक आग लग गई. इस घटना में कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

इसे भी पढ़ें :गैस सिलेंडर फटने से विवाहिता झुलसी, मायके पक्ष के लोग बोले- आग लगाकर जलाया

कंपनी मैनेजमेंट नदारद : आग की सूचना लगते ही घीलोट पुलिस चौकी से पुलिस जाप्ता पहुंचा और मामले की जानकारी ले रहा है. इस दौरान कंपनी प्रबंधन मौके से नदारद मिला. बता दें कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही है. इस दौरान कम्पनी में आग लग की सूचना पर इलाके के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. आग किन कारणों से लगी, ये जांच का विषय है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नीमराना घीलोट में औद्योगिक इकाइयों में आग लगी थी, लेकिन आग बुझाने के उपकरण कम्पनी में नहीं होने से भारी नुकसान हुआ था. आगजनी की घटनाओं से ना तो कम्पनी प्रबंधन कोई सबक ले रहा है और ना ही प्रशासन इन इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है. जिसके कारण आमजन को परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details