नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के असोला एंक्लेव स्थित जगबीर कॉलोनी के एक बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग का पार्किंग वाला हिस्सा आग की चपेट में आ गया. बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर दो दर्जन लोग फंस गए इसमें 2 लोग घायल हुए और 10 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है. जो घायल हुए हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जल गई है. घायलों में एक सीनियर सिटीजन और एक बच्चा भी शामिल है.
बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में लगी आग
फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा रविवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है. जब बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे मीटर बोर्ड में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई. पार्किंग में ही स्कूटी बाइक इत्यादि खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने न केवल आग को समय पर बुझाया बल्कि ऊपर फंसे लोगों को रेस्क्यू करके निकाला. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. शॉर्ट सर्किट की वजह से मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो कई मीटर तक पहुंच गई.
आधा दर्जन मोटरसाइकिल और स्कूटी के अलावा दो लोग झुलसे