चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक तीन मंजिला स्लेटपोश मकान आग की भेंट चढ़ गया है. वहीं, दो मकानों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. घटना में राजस्व विभाग ने तीस लाख रुपयों के नुकसान का आंकलन किया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बहरहाल, तहसीलदार भरमौर तेज सिंह ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया है और पीड़ित परिवारों का फौरी राहत दे दी है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को चौबिया पंचायत के पटोडी गांव में एक तीन मंजिला मकान आग की लपटों से घिर गया. इस दौरान ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए. इस बीच मामले की सूचना एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा को दी गई. जिन्होंने फायर बिग्रेड उपकेंद्र खड़ामुख से एक टीम को मौके की ओर जाने के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि अग्निशमन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन मंजिला स्लेटपोश मकान लकड़ी का था. लिहाजा देखते ही देखते मकान आग की लपटों से घिर का स्वाह हो गया. पता चला है कि फायर बिग्रेड सब स्टेशन से घटनास्थल पर जब टीम पहुंची, तब तक आग में एक मकान पूरी तरह स्वाह हो चुका था.
उधर, तहसीलदार भरमौर तेज सिंह ने कहा कि पटौडी गांव में रविंद्र, करनैल, दर्शन और विजय पुत्र हरि राम का संयुक्त मकान आग से पूरी तरह स्वाह हो गया है. घटना में करीब तीस लाख रुपयों के नुकसान होना पाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रकाश चंद पुत्र प्रेम लाल और अश्वनी व रमेश पुत्र गरीबू राम के मकान को आग से आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीडित परिवारों को 25 हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.
ये भी पढे़ं- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही कांग्रेस: जयराम ठाकुर