धनौल्टी:जौनपुर ब्लॉक के भवान स्थित सहकारिता विभाग के बहुउद्देशीय सहकारी समिति केंद्र में बीती रात शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आगजनी में महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गये हैं. साथ ही 5 लाख रुपए की नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई.
बहुउद्देशीय सहकारी समिति के भवन में लगी आग:सहकारिता सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति स्यालसी (भवान) के सचिव उपेन्द्र चौहान द्वारा केंद्र में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की सूचना दी गई. घटना बीते गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब अचानक आसपास के लोगों को बहुउद्देशीय सहकारी समिति कार्यालय में धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया और किसी तरह आग पर काबू पाया.
5 लाख की नकदी समेत जरूरी दस्तावेज जलकर राख:सहाकारिता सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि आग लगने से समिति कार्यालय में रखी लगभग 5 लाख की नकदी, कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. केन्द्र में नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है.
धनौल्टी बहुउद्देशीय सहकारी समिति केंद्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (video-ETV Bharat) आगजनी की जांच में जुटी पुलिस:थानाध्यक्ष थत्यूड़ अमित शर्मा ने बताया कि समिति कार्यालय स्यालसी भवान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के बहुउद्देशीय सहकारी समिति में बीती रात शॉर्ट सर्किट होने से 5 लाख की नकदी, कंप्यूटर और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. बहरहाल आग लगने की अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-