झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएसएल प्लांट में गैस पाइपलाइन फटने से लगी आग, मची अफरा-तफरी, कई कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत - Fire in BSL plant

Fire in BSL plant. बीएसएल प्लांट में गैस पाइपलाइन फटी, लगी आग, प्लांट में मची अफरा-तफरी, कई कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत और सीने में जलन की शिकायत, बीजीएच में कराया गया भर्ती

Fire in BSL plant
Fire in BSL plant

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:14 PM IST

बीएसएल प्लांट में गैस पाइपलाइन फटने से लगी आग

बोकारो: शनिवार की सुबह बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के गैस पाइप के मेंटेनेंस में हादसा हो गया. पाइप लाइन फटने से प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिश्रित गैस पूरे इलाके में फैल गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पाइपलाइन के रखरखाव का काम किया जा रहा था. पाइप फटने के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. सभी अपनी जान बचाने के लिए प्लांट से बाहर भागने लगे.

जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टील प्लांट की मिश्रित गैस पाइपलाइन जिसके माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल के रीहीटिंग फर्नेस को गैस की आपूर्ति की जाती है. वही मेंटेनेंस के दौरान फट गया है.

बीएसएल के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मणिकांत धान के मुताबिक मेंटेनेंस का काम चल रहा था. पाइपलाइन बंद थी और उसमें गैस नहीं थी. मेंटेनेंस के तहत एक कम्पेसाटर भी बदलना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. वेल्डिंग से निकली चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेफ्था सल्फर में आग लग गई. इससे काफी धुआं निकला जो पाइप लाइन से होते हुए हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

मिश्रित गैस के कारण सांस लेने में कठिनाई की शिकायत पर कुछ लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं बोकारो डीसी जाधव विजया नारायण राव ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें:बोकारो के कैप्टिव पावर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका

यह भी पढ़ें:बोकारो स्टील प्लांट में लगी आग, फर्नेंस नंबर 2 में हॉट मेटल गिरने से हुआ हादसा

यह भी पढ़ें:बोकारोः वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के प्लांट में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

Last Updated : Apr 6, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details