अलवर.जिले के रामगढ़ थाने क्षेत्र के बहादुरपुर रोड पर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन टूटने से खेत में बनी झोपड़ी व 300 मन चारे में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने से गरीब रिक्शा चालक को करीब एक लाख का नुकसान होने की बात सामने आई है. दरअसल, रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड स्थित सारण कॉलोनी के पास खेत में 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन टूटने से झोपड़ी में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ी जलकर राख हो गई. वहीं, पास में पड़ा तीन सौ मन चारा भी जलकर राख हो गया.
इधर, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं पाए. इसके बाद घटना की सूचना रामगढ़ थाने को दी गई. वहीं, हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को घटना सकी जानकारी दी. वहीं, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.