उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली में जमकर निकाला 'दिवाला', उत्तराखंड में 60 जगहों पर लगी आग, 58 लाख हुआ नुकसान - FIRE BROKE OUT ON DIWALI

दीपावली पर देहरादून में ही 70 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर. प्रदेशभर में 60 से ज्यादा जगहों पर लगी आग.

ETV Bharat
फाइल फोटो (Uttarakhand fire brigade)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 7:17 PM IST

देहरादून: दीपावली पर हर साल आग लगने की घटनाएं सामने आती है. इस साल भी उत्तराखंड में दीपालवी की रात को कई घटनाएं हुए. वैसे आग लगने से सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही सामने आए है, जिससे करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, फायर ब्रिगेड की मुस्दैती के कारण करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति को भी जलने से बचाया जा सका. उत्तराखंड में दीपावली की रात को आग की कुल 60 घटनाएं सामने आई है. अकेले देहरादून में ही 70 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है.

दीपावली को लेकर उत्तराखंड पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट रखा गया था. क्योंकि दीपावली की रात पटाखों के कारण आग लगने की आशंका बनी रहती है. वहीं उत्तराखंड की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर यानी दीपावली को शाम 6 बजे से रात दो बजे तक 60 जगहों पर आग लगी, जिसमें 27 घटनाएं तो अकेले देहरादून में हुई.

फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से बाद हरिद्वार में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई. हरिद्वार में पटाखों की दुकानों और अन्य जगहों पर मिलाकर कुल 9 जगह आग लगी. वहीं पौड़ी गढ़वाल में एक जगह आग लगने की घटना रिकॉर्ड की गई है.

इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में नौ जगह फायर ब्रिगेड ने पटाखे और अन्य दुकानों में लगी आग को बुझाया है. नैनीताल में भी आग लगने की 6 घटना सामने आई है. वहीं बागेश्वर की अगर बात करें तो यहां पर भी दीपावली वाले दिन आग लगने के पांच मामले सामने आए है.

वहीं पिथौरागढ़ और चंपावत के साथ-साथ चमोली जिले में भी आग लगने की एक-एक घटना घटी है. उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के साथ-साथ अल्मोड़ा में कही पर आग लगने की कोई घटना रिकॉर्ड नहीं की गई है. कुल मिलाकर प्रदेश में दीपावली की रात आग की 60 घटनाएं रिकॉर्ड की गई, जिससे करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ, जबकि 1,99,95,000/ की संपत्ति को बचाया भी गया है. देहरादून के डोईवाला में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा भी हुआ है. राजधानी देहरादून में ही 70 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है.

पढ़ें---

Last Updated : Nov 1, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details