देहरादून: दीपावली पर हर साल आग लगने की घटनाएं सामने आती है. इस साल भी उत्तराखंड में दीपालवी की रात को कई घटनाएं हुए. वैसे आग लगने से सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही सामने आए है, जिससे करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, फायर ब्रिगेड की मुस्दैती के कारण करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति को भी जलने से बचाया जा सका. उत्तराखंड में दीपावली की रात को आग की कुल 60 घटनाएं सामने आई है. अकेले देहरादून में ही 70 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है.
दीपावली को लेकर उत्तराखंड पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट रखा गया था. क्योंकि दीपावली की रात पटाखों के कारण आग लगने की आशंका बनी रहती है. वहीं उत्तराखंड की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर यानी दीपावली को शाम 6 बजे से रात दो बजे तक 60 जगहों पर आग लगी, जिसमें 27 घटनाएं तो अकेले देहरादून में हुई.
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से बाद हरिद्वार में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई. हरिद्वार में पटाखों की दुकानों और अन्य जगहों पर मिलाकर कुल 9 जगह आग लगी. वहीं पौड़ी गढ़वाल में एक जगह आग लगने की घटना रिकॉर्ड की गई है.