उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में आग से हड़कंप, ग्लास फैक्ट्री का गोदाम जलकर खाक - FIRE IN GLASS FACTORY WAREHOUSE

fire in glass factory warehouse: ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई.दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
फिरोजाबाद ग्लास फैक्ट्री गोदाम में आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 12:18 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में सोमवार की रात ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग से कई लाख के नुकसान की आशंका है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. लेकिन, बताया यह जा रहा कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है. आग से कई घंटे तक इलाके में दहशत का माहौल रहा. आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

मामला लाइनपार थाना क्षेत्र के ढोलपुरा रोड स्थित पारस ग्लास कारखाने का है. इस कारखाने में कांच के ग्लास तैयार बनते है. रात में लगभग 11 बजे इस फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.आग से फैक्ट्री में दहशत फैल गयी. सभी कर्मचारी बाहर भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़े-पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

फैक्ट्री प्रबंधन ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग की भयावहता को देखते हुए फिरोजाबाद की दो गाड़ियों के अलावा टूण्डला और शिकोहाबाद से भी दो गाड़ियो को बुलाया गया. करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बताया, कि पारस ग्लास कारखाने में आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां फिरोजाबाद से और टूंडला, शिकोहाबाद से भी दो गाड़ियों को बुलाया गया. आग ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी. जिसमें गत्ता भी भरा था.आग को परिसर में फैलने से रोका गया था. इसके बाद आग को कंट्रोल किया गया. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.


यह भी पढ़े-आतिशबाजी से चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details