अजमेर.शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट की तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग निचले तल पर लगी थी जो फैलते हुए ऊपर तक चली गई. आग दुकान के बाहर रखे सिलेंडरों में धमाके से लगी. इमारत में गैस सिलेंडर का गोदाम था. आग से कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गए. दहशत के कारण रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए. आसपास की 100 से अधिक दुकानों को बंद करवाया दिया गया है. पास के रिहायशी इलाकों से भी लोगों को हटा दिया गया. बाजार में अतिक्रमण के कारण दमकलों को पहुंचने में परेशानी हो रही थी, बाद में जेसीबी से बिल्डिंग का एक हिस्सा तोड़कर दमकालों को अंदर घुसाया गया. मौके पर 31 से अधिक दमकलें आग पर काबू पानी में जुटी हुई हैं.
आईजी लता मनोज ने बताया कि बिल्डिंग में आग पर काबू पाने के लिए पूरे संसाधन लगा दिए गए हैं. बिल्डिंग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि लोगों की आवाजाही न हो. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आग लक्ष्मी मार्केट की तीन मंजिला इमारत में सुबह नौ बजे लगी. इमारत के निचले तल पर एयर कंडीशन में गैस भरने का काम होता है. यहां पर गैस सिलेंडर का गोदाम भी है. आग लगने के कारण गैस में रखे कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि कई सिलेंडर सड़क पर आ गिरे. क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम की दमकल को सूचना दी. मौके पर तीस से अधिक दमकलों ने पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया है. इस बीच लोग धमाकों की दहशत से अपने घरों से बाहर निकाल कर आ गए.
पढ़ें:बालोतरा की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 45 दुकानें और 6 वाहन जलकर खाक
सौ मीटर के दायरे को खाली कराया: आग की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई मौके पर पहुंच गए. इनके अलावा समीप ही क्लॉक टावर थाना पुलिस और अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से करीब 100 मीटर तक के दायरे को खाली करवा दिया. हादसे को देखते हुए आसपास की करीब 125 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया गया है. आग लगने के कारण क्षेत्र में पावर कट किया गया है.