राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, गैस गोदाम के कई सिलेंडर में हुए ब्लास्ट - FIRE broke out IN AJMER - FIRE BROKE OUT IN AJMER

अजमेर के क्लॉक टावर क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक तीन मंजिला इमारत आग लग गई. इस इमारत में गैस का गोदाम भी था. आग से गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे से आसपास के इलाकोंं को खाली करवा दिया गया है. दुकानें भी बंद करवा दी गई.

Fire in three-storey building in Ajmer, several cylinders exploded, no casualties in the accident
अजमेर में तीन मंजिला इमारत में आग, गैस गोदाम के कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट, हादसे में जनहानि नहीं

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:08 PM IST

अजमेर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, गैस गोदाम के कई सिलेंडर में हुए ब्लास्ट

अजमेर.शहर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के विमला मार्केट से सटे लक्ष्मी मार्केट की तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग निचले तल पर लगी थी जो फैलते हुए ऊपर तक चली गई. आग दुकान के बाहर रखे सिलेंडरों में धमाके से लगी. इमारत में गैस सिलेंडर का गोदाम था. आग से कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गए. दहशत के कारण रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए. आसपास की 100 से अधिक दुकानों को बंद करवाया दिया गया है. पास के रिहायशी इलाकों से भी लोगों को हटा दिया गया. बाजार में अतिक्रमण के कारण दमकलों को पहुंचने में परेशानी हो रही थी, बाद में जेसीबी से बिल्डिंग का एक हिस्सा तोड़कर दमकालों को अंदर घुसाया गया. मौके पर 31 से अधिक दमकलें आग पर काबू पानी में जुटी हुई हैं.

आईजी लता मनोज ने बताया कि बिल्डिंग में आग पर काबू पाने के लिए पूरे संसाधन लगा दिए गए हैं. बिल्डिंग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि लोगों की आवाजाही न हो. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आग लक्ष्मी मार्केट की तीन मंजिला इमारत में सुबह नौ बजे लगी. इमारत के निचले तल पर एयर कंडीशन में गैस भरने का काम होता है. यहां पर गैस सिलेंडर का गोदाम भी है. आग लगने के कारण गैस में रखे कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि कई सिलेंडर सड़क पर आ गिरे. क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम की दमकल को सूचना दी. मौके पर तीस से अधिक दमकलों ने पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया है. इस बीच लोग धमाकों की दहशत से अपने घरों से बाहर निकाल कर आ गए.

पढ़ें:बालोतरा की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 45 दुकानें और 6 वाहन जलकर खाक

सौ मीटर के दायरे को खाली कराया: आग की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई मौके पर पहुंच गए. इनके अलावा समीप ही क्लॉक टावर थाना पुलिस और अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से करीब 100 मीटर तक के दायरे को खाली करवा दिया. हादसे को देखते हुए आसपास की करीब 125 से ज्यादा दुकानों को बंद करवाया गया है. आग लगने के कारण क्षेत्र में पावर कट किया गया है.

गोदाम के बाहर लगे एसी में लगी थी आग: तीन मंजिला इमारत के निचले तल पर गैस के गोदाम के बाहर एसी लगातार चालू रहता है. एसी में आग लगने के कारण उससे निकली चिंगारियां गौदाम के भीतर तक पहुंच गई. गोदाम में चिंगारी से लगी आग गैस सिलेंडर ने पकड़ ली और धमाके होना शुरू हो गए. गैस के रिसाव से आग तेजी से फैल गई और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. हालत यह है कि तीसरी मंजिल पर ड्रिलिंग मशीन से छेद करके धुएं को बाहर निकाला गया. विमला मार्केट में पीछे की ओर लक्ष्मी मार्केट है. इसकी तीन दुकानों में आग लगी है. इस पूरी इमारत में 100 से ज्यादा दुकानें हैं. फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारण इमारत के कुछ हिस्से को क्षति पहुंची, हालांकि अभी नुकसान का आंकलन नहीं लगाया गया है. मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद है. फिलहाल आग बुझाने के प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें:अलवर के चिकानी में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

आईजी लता मनोज ने बताया कि बिल्डिंग में आग पर काबू पाने के लिए पूरे संसाधन लगा दिए गए हैं. बिल्डिंग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि लोगों की आवाजाही न हो. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इमारत में कपड़े की दुकानों में भी आग लग गई है. इस कारण आग पर काबू पाने में देरी हो रही है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

अतिक्रमण के कारण दमकलों को हो रही परेशानी : उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण दमकल मौके पर नहीं पहुंच पा रही थी, लिहाजा अतिक्रमण को हटवा कर दमकल मौके तक पहुचाई गई है. जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि जेसीबी की मदद से नया रास्ता मौके तक दमकल को पहुंचाने के लिए बनाया गया है. उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में कपड़ों के गोदाम भी बिल्डिंग में है, जिसमें आग लगने के कारण बिल्डिंग में काफी धुंआ हो गया है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.बिल्डिंग से धुंआ निकले के प्रयास भी किया जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 12, 2024, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details