नई दिल्ली/गाजियाबाद: चौपला बाजार के मंदिर के पास घी के एक गोदाम में रविवार देर रात भयंकर आग लग गई. गोदाम में रखे गैस सिलेंडर में आग लगते ही तेज धमाके के साथ फट गया. धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. यह बाजार गाजियाबाद का पुराना बाजार है और काफी घना इलाका है, गनीमत रही कि आग की घटना के समय बाजार में भीड़ नहीं थी, नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमित मावे की दुकान के ऊपर महेशचंद कंसल का पहली मंजिल पर घी और घेवर बनाने का काम होता है. कर्मचारी काम निपटाकर निकल गए थे तभी किसी कारण से आग लग गई. जब तक आसपास के लोगों को पता चला तब तब आग पूरे बिल्डिंग में फैल गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर समय रहते आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था. इस घटना में दुकान मालिक को लाखों का नुक्सान हुआ है. किसी जनहानि की खबर नहीं है.