दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के सेक्टर 67 स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, 10 अग्निशमन वाहन मौके पर मौजूद - FIRE IN FURNITURE FACTORY NOIDA - FIRE IN FURNITURE FACTORY NOIDA

FIRE IN FURNITURE FACTORY NOIDA: नोएडा की फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग
फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग (एएनआई)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 3:14 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 67 स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद शुरुआत में दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए पांच और अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही मौके से फैक्ट्री में रखे सामान को भी हटाया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

घटना के बाद कर्मचारी बिल्डिंग से बाहर आ गए. आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लकड़ी का सामान होने का कारण आग बहुत तेजी से फैली, जिसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बारे में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि जांच के बाद ही किसी प्रकार की पुष्टि की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें-मलबे के ढेर में तब्दील हुआ आल‍ीशान रेमंड शोरूम, बर्बादी को बयां कर रहे जले ब्रांडेड कपड़े

उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया जा रहा है. उम्मीद है जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा. फैक्ट्री में आग लगने के कारण कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा के जिला अस्पताल के सर्वर रूम में लगी आग, डॉक्टरों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Last Updated : May 22, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details