नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 67 स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद शुरुआत में दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए पांच और अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही मौके से फैक्ट्री में रखे सामान को भी हटाया जा रहा है. इस दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद कर्मचारी बिल्डिंग से बाहर आ गए. आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. लकड़ी का सामान होने का कारण आग बहुत तेजी से फैली, जिसने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस बारे में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि जांच के बाद ही किसी प्रकार की पुष्टि की जा सकेगी.