नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी का सितम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आग का तांडव भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जामिया नगर इलाके से सामने आया है, जहां गुरुवार दोपहर इलाके में उस समय अफरा तफरी का माहौल देखा गया, जब दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद धुएं के ऊंची-ऊंची गुब्बारे आसमान में दिखाई देने लगे. इसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जामिया नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Fire in Delhi Jal Board warehouse - FIRE IN DELHI JAL BOARD WAREHOUSE
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में स्थित जल बोर्ड के गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. इस कारण जल बोर्ड को लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Published : Apr 25, 2024, 5:09 PM IST
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर 1:30 बजे जामिया नगर इलाके में आग लगने की सूचना फायर टीम को मिली. मौके पर पहले पांच गाड़ियों को भेजा गया. फिर आग को बढ़ते देख पांच और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. करीब 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक जल बोर्ड के पाइप और जेसीबी आग की भेंट चढ़ गई. इस हादसे में लाखों के नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने का कारण वेल्डिंग का कार्य बताया जा रहा है.
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग से जो चिंगारी उड़ी, उसी चिंगारी से आग लग गई. फिलहाल आग लगने के सही वजहों का पता पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें, दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार तेज धूप के साथ ही भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके बाद आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.