दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खजूरी खास इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग, जान बचाने के लिए भागी महिला हुई घायल - Khajuri Khas fire incident

उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके के श्रीराम कॉलोनी की एक इमारत में शुक्रवार को आग लग गई. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

खजूरी खास इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग
खजूरी खास इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 9:13 PM IST

खजूरी खास इलाके की एक बिल्डिंग में लगी आग

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगजनी की घटनाएं आए दिन होते रहती है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से सामने आया है. जहां श्री राम कॉलोनी की एक इमारत में भीषण आग लग गई. आग लगने से बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई. वहीं, इस अफरातफरी में एक महिला का पैर टूट गया है. सूचना पाकर मौक पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

दमकल अधिकारी मुनेश कुमार ने बताया कि खजूरी खास थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी गली नंबर 2 की एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जिसने तकरीबन 35 मिनट पर आग पर काबू पा लिया.

दमकल अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला कि बिल्डिंग के बाहर एक बिजली का खंबा था. इसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आग ने बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद हार्डवेयर की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटे और धुआं बिल्डिंग में फैलने लगा. जिससे बिल्डिंग में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई.

वहीं, इस घटना में जिस महिला का पैर टूटा है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. इस आग में बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद हार्डवेयर की दुकान जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 8, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details