रांची:रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. अगलगी की घटना के बाद कुछ देर के लिए भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि कार्यकर्ताओं ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.
हर तरफ फैला धुआं
'अबकी बार 400 पार' का नारा देने वाली भाजपा के लिए मंगलवार का दिन निराशाजनक साबित हो रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता उम्मीदों के विपरीत चुनाव परिणाम देखकर निराश हो गए. वहीं जिस समय भाजपा कार्यालय में आग लगी, उस समय वहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
हालांकि, इस पर तुरंत काबू पा लिया गया. कुछ देर के लिए पूरा कार्यालय धुएं से भर गया, जिससे लोग डर गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली आग लगी थी, जिस पर बिजली काटकर काबू पा लिया गया. भाजपा कार्यालय में सब कुछ ठीक है.