नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाइटी स्थित बेसमेंट में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया. घटना में तीन मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं, जबकि तीन कारों के पहियों में भी आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
बेसमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे वहां पटाखे जला रहे थे. संभावना है कि उसी से बेसमेंट में आग लगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में चलती बस में अचानक से लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी. पता चला कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसायटी के बेसमेंट में आग लगी है. इसके बाद दो फायर यूनिट की दो गाड़िया मौके पर भेजी गईं. हालांकि, फायर यूनिट के पहुंचने से पहले ही सोसाइटी में आग को बुझा लिया गया था. आग से तीन बाइक पूरी तरह जल गई. वहीं तीन कार भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसमें तीनों गाड़ियों के टायर जल गए और गाड़ी के इंजन में भी आग लग गई. उन्होंने आगे बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. गार्ड ने बताया कि बेसमेंट में बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, संभावना है कि उसी से आग लगी हो.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई विस्फोट