कुल्लू: जिले की लग घाटी के कालंग गांव में आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया साथ ही दमकल विभाग को भी मामले की सूचना दी.
जानकारी के अनुसार सोहजू राम के मकान में सुबह के समय अचानक आग लग गई. मकान को आग लगता देख सभी परिवार के सदस्य बाहर निकले और उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया. ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में ही सारा मकान जलकर राख हो गया. मकान के भीतर रखा सामान और राशन भी इसकी चपेट में आ गया.
प्रभावित परिवार के मुखिया सोहजू राम ने बताया कि, 'आग लगने से उनकी पूरी संपत्ति जलकर राख हो गई है.ऐसे में प्रशासन से आग्रह है कि उनके लिए प्रशासन कुछ व्यवस्था करे, ताकि ठंड के दिनों में परिवार को किसी परेशानी का सामना न करने पड़े.'