हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली के पारशा गांव में मकान में लगी आग, 30 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख - HOUSE FIRE IN MANALI

मनाली में आग की चपेट में आने से एक मकान जलकर राख हो गया. इस घटना में 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

मकान में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
मकान में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 4:03 PM IST

कुल्लू: मनाली के साथ लगते पारशा गांव में एक अढ़ाई मंजिल मकान में आग लग गई. आग लगने के चलते 30 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. व प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है. मनाली पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग को सेस राम निवासी पारशा गांव, डॉ. क्लाथ, तहसील मनाली के घर में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही घर के भीतर रखा सामान जलकर राख हो चुका था. अग्निशमन विभाग ने 30 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है. एसडीएम मनाली रमन कुमार ने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है. वहीं, प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी सहायता दी गई है. नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि प्रभावित परिवार को उचित राहत राशि मिल सके.

वहीं, कुल्लू जिला की लगघाटी के दुर्गम गांव तियुण में शनिवार को भीषण आग लगी थी. इस घटना में चार मकान जलकर राख हो गए थे. मकान में सुलगी चिंगारी अचानक भीषण आग में तबदील हो गई. आग की इस घटना के बाद एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला आज मौके का जायजा लेने पहुंचे. 14 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थित गांव में एसडीएम विकास शुक्ला ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया. सड़क सुविधा न होने के चलते एसडीएम पैदल गांव तक पहुंचे उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे और नुकसान का आकलन किया गया. वहीं, नियमानुसार हर संभव सहायता देने की बात एसडीएम की ओर से कही गई. एसडीएम ने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमों के तहत सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: आग का तांडव! चंद मिनटों में 5 घर जलकर राख, गांव तक नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details