कुल्लू: मनाली के साथ लगते पारशा गांव में एक अढ़ाई मंजिल मकान में आग लग गई. आग लगने के चलते 30 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. व प्रशासन की ओर से भी प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है. मनाली पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग को सेस राम निवासी पारशा गांव, डॉ. क्लाथ, तहसील मनाली के घर में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही घर के भीतर रखा सामान जलकर राख हो चुका था. अग्निशमन विभाग ने 30 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है. एसडीएम मनाली रमन कुमार ने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है. वहीं, प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी सहायता दी गई है. नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, ताकि प्रभावित परिवार को उचित राहत राशि मिल सके.