नई दिल्ली: दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है. दिल्ली मेट्रो पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संदर्भ में प्रतिक्रिया दी, जिसमें कुछ यात्री ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से कूदकर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए बताया कि यह घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जो वायलेट लाइन पर है.
डीएमआरसी ने एक्स पोस्ट में लिखा, " डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 13 फरवरी की शाम का है. ये जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन की है. इस वीडियो में कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकलते दिख रहे हैं. " पोस्ट में आगे लिखा गया, "कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जब कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल रहे थे. सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए पर्याप्त मात्रा में मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई. बल्कि, यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी."
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ये भी ट्वीट कर कहा, "डीएमआरसी ने इस मामले का आवश्यक संज्ञान लिया है क्योंकि यह कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है. यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. डीएमआरसी पहले से ही एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रही है."
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली में पकड़ा गया 'स्पाइडरमैन'! Delhi Metro में साथियों के साथ मिलकर करता था केबल चोरी
- दिल्ली मेट्रो ने CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी, जानें छात्र-छात्राओं को क्या-क्या मिलेगा फायदा
- Delhi-Meerut RRTS Corridor: मेरठ साउथ और शताब्दी नगर के बीच जल्द शुरू होगी नमो भारत ट्रेन