दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाबालिग बच्चे को बंधक बना कर काम कराने के मामले में आईसीईए चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज

आईसीईए के चेयरमैन के खिलाफ एक नाबालिग लड़के ने वसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत विहार में रहने वाले आईसीईए चेयरमैन के खिलाफ उनके घर में काम करने वाले नाबालिग ने एफआईआर दर्ज कराई है. 17 फरवरी को नाबालिग की शिकायत पर वसंत विहार थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. नाबालिग ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 17 वर्षीय नाबालिग उत्तराखंड़ के रूद्रप्रयाग का रहने वाला है. पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि वह जून 2021 से आईसीईए के चेयरमैन के घर में घरेलू सहायक का काम करता आ रहा. पीड़ित का आरोप है कि काम पर लगने के बाद से ही उसका उत्पीड़न किया जा रहा था. उसके साथ मारपीट की जाती थी, भरपेट खाना नहीं दिया जाता था.

17 वर्षीय नाबालिग ने आरोप लगाया है कि जब साहब या पूरा परिवार बाहर जाता था, तो उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता था. उसे पिछले तीन साल से सैलरी नहीं दी गई है और न ही उसके परिवार से उसकी बात कराई गई है.

पीड़ित नाबालिग 16 फरवरी को अकेला डीसीपी कार्यलय पहुंचा, जहां उसने पुलिस अधिकारी को आपबीती बताई. पुलिस अधिकारी ने पूरा मामला सुनने के बाद लिखित शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. वसंत विहार थाना पुलिस ने शिकायत पर संबंधित धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं, पीड़ित को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश कर जरूरी कार्रवाई पूरी की गई है.

Last Updated : Feb 24, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details