जशपुर के शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नशे में की थी मासूम बच्चों की पिटाई - FIR on Jashpur hostel Superintenden - FIR ON JASHPUR HOSTEL SUPERINTENDEN
जशपुर के शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ फरसाबहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हॉस्टल वार्डन ने नशे में मासूम बच्चों की पिटाई की थी.
शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज (ETV Bharat)
जशपुर: जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक में ट्राइबल विभाग के प्री मैट्रिक छात्रावास में शराब पीकर अधीक्षक ने बच्चों से मारपीट की थी. जानकारी के बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव में अधीक्षक को रविवार को ही निलंबित कर दिया था. अब मामले में शराबी अधीक्षक के खिलाफ फरसाबहार थाना में केस दर्ज किया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है. फरसाबहार ब्लॉक के डुमरिया के ट्राइबल विभाग के प्री मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक नरसिंह मलार्ज पर शराब पीकर बच्चों से मारपीट और गाली गलौज का आरोप बच्चों ने लगाया है. आरोप है कि हर दिन की तरह शनिवार की रात अधीक्षक ने बच्चों के साथ शराब के नशे में मारपीट की और गाली-गलौज किया. इसके बाद बच्चों को रात के अंधेरे में हॉस्टल से बाहर निकाल दिया. रात में ही बच्चे रोते-रोते किसी तरह अपने घर पहुंचे.
अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज: घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई. इसके बाद जब घटना की जानकारी कलेक्टर को मिली तो कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षक को निलंबित कर दिया. अब निलंबन कार्रवाई के बाद अधीक्षक के खिलाफ फरसाबहार थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 206, 115 और 75 के तहत अपराध दर्ज किया जा गया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने भी नाराजगी जताई. साथ ही प्रशासन को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.
स्वीपर से भी की बदसलूकी:जांच टीम ने इस मामले में छात्रावास के स्वीपर का लिखित बयान लिया. इन दोनों ने जांच अधिकारियों को जानकारी दी कि 6 जुलाई की शाम लगभग साढ़े 6 बजे जब वे सब्जी लेकर छात्रावास वापस आए तो छात्रावास के कैम्पस में दो बच्चे बैठ कर रो रहे थे. उन्होेने जब बच्चों से रोने का करण पूछा तो बच्चों ने हास्टल अधीक्षक नरसिंह मलार्ज द्वारा मारपीट कर छात्रावास से बाहर निकाले जाने की जानकारी दी. वहीं, छात्रावास अधीक्षक ने पूछे जाने पर दोनों स्वीपर से बदसलूकी की.