झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज - HOME GUARD RECRUITMENT

कोडरमा में होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की जांच पूरी हो गई है. एसडीओ ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है.

Home Guard Recruitment In Koderma
होमगार्ड परीक्षा के अभ्यर्थी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2024, 7:27 PM IST

कोडरमा : जिले में अक्टूबर महीने में होमगार्ड बहाली को लेकर हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की जांच पूरी हो गई है. जांच के बाद एक अभ्यर्थी के जगह किसी दूसरे युवक के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की बात सामने आई है.

अक्टूबर में 391 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

दरअसल, अक्टूबर महीने में होमगार्ड के 391 पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा पूरी होने के बाद गड़बड़ी की शिकायत की गई थी.

कोडरमा में होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की जांच के संबंध में जानकारी देतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एसडीओ ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट

होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. जांच में यह बात सामने आई कि चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी निवासी सूरज पासवान नाम के अभ्यर्थी की जगह उसी गांव के आशीष पंडित ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था.

दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज

जांच में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे युवक के शामिल होने के पुष्टि के बाद दोनों युवकों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही उक्त युवक की नियुक्ति रद्द कर दी गई है. जिससे एक पद रिक्त हो गया है.

कोडरमा डीसी ने दी जानकारी

इस संबंध में कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि होमगार्ड नियुक्ति को लेकर कई तरह की शिकायत मिली थी. लेकिन जांच पूरी होने के बाद सिर्फ एक मामले में गड़बड़ी उजागर हुई है. मामले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

चौकीदार बहाली: कोडरमा में अभ्यर्थियों की ली गई शारीरिक दक्षता परीक्षा, 95 पदों पर होनी है भर्ती - Race for Chowkidar recruitment - RACE FOR CHOWKIDAR RECRUITMENT

एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन: कोडरमा शिक्षक नियुक्ति मामले में आरोपी पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीबी जांच की मिली अनुमति - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

हजारीबाग होमगार्ड बहाली में अनियमितता!, उपायुक्त ने मांगी आपत्ति - होमगार्ड बहाली पर सोशल मीडिया पर पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details