कानपुर: शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र में सपा के विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता वरुण जायसवाल समेत 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ बुधवार देर रात एफआईआर दर्ज कर दी गई. एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि फजलगंज थाना प्रभारी एसके सिंह ने की. थाना प्रभारी ने बताया कुछ दिनों पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता वरुण जायसवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने आकर थाने के अंदर बैठकर धरना दिया था और थाने का घेराव किया था. ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना समेत कई अन्य धाराओं में सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही इस मामले में नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
कार्यकर्ता को छुड़ाने पहुंचे थे अमिताभ:आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई बीते 8 नवंबर को एक कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए फजलगंज थाने पहुंचे थे. सपा विधायक ने सुबह-सुबह ही पहुंचकर थाने के अंदर धरना देना शुरू कर दिया था. सपा विधायक ने उस दिन थाने के अंदर से कहा था अगर पुलिस को गिरफ्तार करना है तो उन्हें भी उन धाराओं में गिरफ्तार किया जाए, जिन धाराओं में कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया. सपा विधायक का आरोप था कार्यकर्ता ने एक दु:ख भरे मामले की जानकारी दी थी. जिसमें वह शामिल होने गए थे. इसी बात से गुस्सा होकर फजलगंज पुलिस ने कार्यकर्ता को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया था.