पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR, शिक्षक आत्महत्या मामले में बनाए गए आरोपी - Teacher suicide case - TEACHER SUICIDE CASE
FIR against former minister बालोद में शिक्षक आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पूर्व वनमंत्री मोहम्मद अकबर का भी नाम है.Teacher suicide case
पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)
बालोद : 3 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक के ग्राम ओडगांव के प्राथमिक शाला के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शिक्षक ने अपने मौत के साथ एक चिट्ठी भी छोड़ी थी. अब उस चिट्ठी के आधार पर बालोद जिले के डोंडी थाने में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर सहित अन्य 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर :सुसाइड नोट के आधार पर मामले में डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इसी मामले में अन्य 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में 40 से अधिक लोगों से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा का ठगी करने की बात सामने आ रही है.
शिक्षक के जेब से बरामद हुआ सुसाइड नोट (ETV Bharat Chhattisgarh)
''तीन तारीख को जो है देवेद्र ठाकुर नाम के शिक्षक ने आत्महत्या किया था. शव का पंचनामा करके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.उस समय उसके जेब से एक सुसाइडल नोट मिला था.जिसमें कुछ लोगों के नाम थे,उसमें से एक नाम हरेंद्र नेताम का था. एक महेंद्र ठाकुर का था,एक समीर खान का था और एक नाम पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का था. इन चारों के विरुद्ध 108 BNS की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.इसके बाद विवेचना की जा रही है.''- आलोक जोशी, एएसपी
पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR (ETV Bharat Chhattisgarh)
क्या है मामला ?:आपको बता दें कि हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जो कि डौंडी विकास खण्ड के ओड़गांव स्कूल में हेडमास्टर के पद पर थे. मृतक देवेंद्र के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था. हेड मास्टर ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार चार लोगों को ठहराया था . नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने की बातें सुसाइड नोट में कही थी. नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए का लेनदेन होने की बात भी सुसाइड नोट में थी. जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी.